गुजरात तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है चक्रवात बिपरजॉय, कल गुजरात तट से टकराने की आशंका
अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की दिशा बदल गई है। पहले यह पाकिस्तान की ओर बढ़ रहा था लेकिन अब अनुमान है कि यह तूफ़ान कल यानी 15 जून को गुजरात के कच्छ से टकराएगा लेकिन उससे पहले ही समंदर में खलबली जारी है। महाराष्ट्र और गुजरात के तटों से तूफानी चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के कारण समुद्र में ऊंची लहरें देखने को मिल रही हैं।
#WATCH गुजरात: तूफानी चक्रवात 'बिपरजॉय' के कारण समुद्र में ऊंची लहरें देखने को मिली।
(वीडियो द्वारका से है।)#biporjoycyclone pic.twitter.com/EyUnsgENzj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2023
ऐसे में गुजरात के लिए खतरा बढ़ा है। दिशा बदलने के साथ-साथ एक बदलाव ये भी है कि तूफ़ान की गति भी बढ़ गई है। गुजरात में NDRF की टीमों को मुस्तैद रखा गया है। राज्य में एक विस्तृत निकासी योजना बनाई गई है और प्रशासन ने हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
Cyclone Warning for Saurashtra & Kutch Coasts: Orange Message. VSCS BIPARJOY at 2330 IST of 13th June over NE Arabian Sea near lat 21.7N & long 66.3E, about 300km WSW of Devbhumi Dwarka. To cross near Jakhau Port (Gujarat) by evening of 15th June as VSCS. https://t.co/KLRdEFHiFR pic.twitter.com/f7M8PIY8TZ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 13, 2023
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद गुजरात में मछुआरों को भी समुद्र में जाने से मना किया गया है। भारतीय कोस्ट गार्ड और नौसेना लगातार समुद्र में निगरानी रखे हुए हैं। गुजरात सरकार ने कई इलाकों से 50000 परिवारों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया है।
इन सभी के लिए जरूरी चीजों की व्यवस्था इन राहत शिविरों में की गई है। सेना की टुकड़ियों को भी तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 17 से ज्यादा टीमों को चक्रवात के दौरान किसी आपदा से बचाने के लिए तैनात किया गया है।