Hindi Newsportal

गर्मी से लोगों का हुआ बुरा हाल, अब से धुल भरी अंधी और हीटवेव के लिए हो जाएं तैयार, जानें मौसम का हाल

Hot Summers
0 396

गर्मी से लोगों का हुआ बुरा हाल, धुल भरी अंधी और हीटवेव के लिए हो जाएं तैयार, जानें मौसम का हाल

उत्तर भारत में तेज धुप और भीषण गर्मी का कहर जारी है। वहीं, दक्षिण-पश्चिम भारत में चक्रवात बिपरजॉय का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात तेज हो गया है गुजरात की ओर बढ़ रहा है। गुजरात सरकार ने समुद्र तटों को बंद कर दिया और तटों के किनारे रहने वाले लोगों तक जरूरी सूचना पहुंचाना शुरू कर दिया।

इसके साथी ही दक्षिण-पश्चिम भारत में मॉनसून केरल और तमिलनाडु के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी दस्तक दे चुका है। जिसकी वजह से राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। हालांकि, मॉनसून का प्रभाव बंगाल के उत्तरी हिस्से तक सीमित रहेगा। वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, राजस्थान समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी के बीच हीटवेव की स्थिति बनी हुई है।

इस बीच मौसम विभाग ने यूपी में अगले तीन से चार दिनों तक हीटवेव चलने की बात कही है। वहीं झारखण्ड सरकार ने हीटवेव को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल 14 जून तक बंद रखने का आदेश दे दिया है।

बात अगर दिल्ली की करें तो मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर ही दर्ज किया जाएगा। फिलहाल, लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। हालांकि, इस दौरान राजधानी में तेज हवाएं चल सकती हैं। अगले कुछ दिनों तक नई दिल्ली में आसमान साफ रहने और शुष्क मौसम का पूर्वानुमान है। 12 जून को राजधानी में न्यूनतम तापमान 28 तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.