Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: साल 2018 में वीडियो प्रेजेंटेशन के लिए बेंगलौर के NPS स्कूल के बच्चे ने जीता था लाखों का इनाम, हालिया दोनों की नहीं है यह खबर

0 1,100

फैक्ट चेक: साल 2018 में वीडियो प्रेजेंटेशन के लिए बेंगलौर के NPS स्कूल के बच्चे ने जीता था लाखों का इनाम, हालिया दोनों की नहीं है यह खबर

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बच्चा अंग्रेजी भाषा में किसी विषय पर बात करते नज़र आ रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह बच्चा बेंगलौर के NPS स्कूल का है जिसने हाल ही एक वीडियो प्रेजेंटेशन में 180 लाख यानी एक करोड़ 80 लाख का इनाम जीता है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर यूज़र्स अंग्रेजी भाषा में लिखते हैं कि, This boy is from N P S School, Bangalore and he won 180 lakhs for this video presentation. Highly useful information.. 

हिंदी अनुवाद-  यह लड़का N P S स्कूल, बैंगलोर से है और उसने इस वीडियो प्रस्तुति के लिए 180 लाख रुपये जीते। बेहद उपयोगी जानकारी..

फसेबूक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो की खबर हालिया दिनों का नहीं है

 सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ शेयर की जा रही जानकारी की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने कुछ संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज में हमें सबसे पहले वायरल वीडियो की जानकारी India today की वेबसाइट पर नवंबर 06, 2018 को छपे एक लेख में मिली।

वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक, साल 2018 के दौरान बेंगलुरु के एक स्कूल के 16 वर्षीय छात्र समय गोडिका ने चौथी वार्षिक ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज, अमेरिका में स्थित एक वैश्विक विज्ञान वीडियो प्रतियोगिता में 2 करोड़ रुपए जीते थे। वेबसाइट पर छपे लेख में वायरल वीडियो को भी देखा जा सकता है। वेबसाइट के मुताबिक, छात्र वीडियो में सिर्काडिअन्स रिदम्स यानी 24 घंटे की जैविक प्रक्रियाएं के बारे में जानकारी दे रहा है।

उपरोक्त प्राप्त वेबसाइट की जानकारी के आधार में हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें First Post की वेबसाइट पर नवंबर 06, 2018 को छपे एक लेख में भी मिला।

प्राप्त लेख के मुताबिक, नेशनल पब्लिक स्कूल, कोरमंगला के 11वीं कक्षा के छात्र समय गोडिका ने इस साल ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज में देश और अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया और 2.9 करोड़ रुपये का विज्ञान पुरस्कार जीता। समय ने लगभग 8,000 प्रविष्टियों के बीच 13 अन्य फाइनलिस्ट के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए पुरस्कार जीता।

लेख में बताया गया है कि छात्र समय गोडिका ने जिस वीडियो के लिए पुरस्कार जीता है। उसमें सर्केडियन रिदम यानी ‘बॉडी क्लॉक’ और यह चिकित्सा उपचार की प्रभावशीलता को कैसे प्रभावित करता है, इस विषय पर जानकारी दी है।

उपरोक्त प्राप्त तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2018 के दौरान का है। इसका हालिया दिनों से कोई संबंध नहीं है।