Hindi Newsportal

क्या आज रिहा हो जाएंगे अरविंद केजरीवाल? अब से कुछ ही देर में सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला

0 355

नई दिल्ली: आज अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमातन याचिका मामले में अब से कुछ ही देर में सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने वाली है. बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं. आज जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ मामले की सुनवाई करेगी.

 

बता दें कि बीते मंगलवार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने हाई कोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसमें उनकी गिरफ्तारी को सही बताया गया था. सर्वोच्च अदालत में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ के सामने इस केस की लंबी सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया थी. जिसके बाद आज यानि 10 मई शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला सुना सकती है.

 

इससे पहले गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत के मुद्दे पर हलफनामे के जरिये सुप्रीम कोर्ट में विरोध दर्ज कराया और कहा कि चुनाव में प्रचार करने का अधिकार न तो मौलिक अधिकार है और न ही संवैधानिक.

 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव जारी है. वहीं तीन चरण संपन्न हो चुके हैं और अभी चार चरण के चुनाव होना बाकी हैं. राजधानी दिल्‍ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव हैं वहीं इन दिनों केजरीवाल की अनुपस्थिति में अभी उनकी पत्‍नी सुनीता केजरीवाल चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. ऐसे में यदि अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ जाते हैं, तो आम आदमी पार्टी के लिए यह बड़ी राहत की खबर होगी. दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. अगर केजरीवाल चुनाव से पहले बाहर आ जाते हैं, तो पार्टी को काफी सहारा मिलेगा.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.