Hindi Newsportal

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में चुनावी सभाओं को किया संबोधित, जगदलपुर में कहा कि “छत्तीसगढ़ में मनानी हैं तीन दिवाली” 

इमेज सोर्स: सोशल मीडिया
0 247
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में चुनावी सभाओं को किया संबोधित, जगदलपुर में कहा कि “छत्तीसगढ़ में मनानी हैं तीन दिवाली” 

 

देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राज्यों में पार्टियों की चुनावी रैलियों और सभाओं का दौर शुरू हो चुका है। इसी क्रम में आज गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस बार ‘छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी’ हैं।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जनसभा के संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ” इस बार हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है पहली दिवाली- दिवाली त्योहार की , दूसरी दिवाली- 3 दिसंबर को जब यहां पर बीजेपी की सरकार बनेगी और तीसरी दिवाली- जब अयोध्या में जनवरी में प्रभु श्री राम का मंदिर होगा तब भी दिवाली मनाई जाएगी।

छत्तीसगढ़ में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ” मैं भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि केंद्र में 10 वर्ष तक आपकी (कांग्रेस) सरकार थी, आप जनजातीय मंत्रालय को कितना रुपए देते थे..उन्होंने देश भर में आदिवासी कल्याण के लिए मात्र 29,000 करोड़ रुपये दिए। लेकिन मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 1,32,000 करोड़ रुपये आदिवासी कल्याण पर खर्च किए गए।”

इसके बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कोंडागांव में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि 2018 में इसी कोंडागांव में राहुल गांधी ने जो वादे किए थे उसका क्या हुआ? उन्होंने कहा था कि बिजली का बिल आधा कर देंगे..क्या बिल आधा हुआ? बेरोजगारी भत्ता देंगे..क्या ये मिल रहा है?…….हर साल 4 गैस सिलेंडर मुफ्त में देंगे, मिला क्या?, भूमिहीन परिवारों को घर देंगे लेकिन उन्होंने तो नहीं दिया लेकिन पीएम मोदी ने 11 लाख परिवारों को घर देने का काम किया।

 

कोंडागांव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस शासन के दौरान नक्सलवाद बढ़ा, जबकि भाजपा ने नक्सलवाद से होने वाली हिंसा को 70 प्रतिशत कम करने का काम किया…कांग्रेस ने आदिवासियों के विकास के लिए कभी कुछ नहीं किया और केवल वादे किए जो कभी पूरे नहीं हुए।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.