एलजी से मिलने सीएम केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा, आतिशी मर्लेना होंगी नयी सीएम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शाम साढ़े 4 बजे राजनिवास पहुंचे और उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफ़ा सौंपा। इस दौरान उनके साथ दिल्ली की होने वाली नई मुख्यमंत्री आतिशी और उनकी पूरी कैबिनेट भी साथ आयी। इस्तीफा सौंपने के बाद अरविंद केजरीवाल ने एलजी को विधायक दल की चुनी गईं नेता आतिशी का मुख्यमंत्री पद के लिए नाम का प्रस्ताव भी दे दिया।
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एलजी सचिवालय से निकले। pic.twitter.com/c7ZZfZ07xE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2024
वहीं उनके इस्तीफे के बाद मीडिया से बातचीत में दिल्ली मंत्री एवं AAP नेता आतिशी ने कहा, “…अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। ये हमारे लिए और दिल्ली के लिए दुख का क्षण हैं..दिल्ली के लोग इस बात का प्रण ले रहे हैं कि आने वाले चुनाव में वे अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं..जब तक चुनाव नहीं होता तब तक मुझे दिल्ली की जिम्मेदारी दी गई है…”
इसके साथ ही AAP नेता गोपाल राय ने कहा, “जेल से आने के बाद अरविंद केजरीवाल जी ने ये ऐलान किया था कि जब तक दिल्ली की जनता दोबारा अपना समर्थन देकर उन्हें नहीं जीताती है तब तक वह सीएम पद पर नहीं बैठेंगे। उसी ऐलान के तहत आज उन्होंने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है। साथ ही साथ आज AAP विधायक दल की बैठक हुई थी बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी जी को अपना विधानमंडल दल का नेता चुना गया…हमने उपराज्यपाल से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द शपथ की तारीख सुनिश्चित करें जिसके अंदर दिल्ली में आगे काम को बढ़ाया जा सके..’
उन्होंने कहा कि जेल से आने के बाद अरविंद केजरीवाल जी ने ये ऐलान किया था कि जब तक दिल्ली की जनता दोबारा अपना समर्थन देकर उन्हें नहीं जीताती है तब तक वह सीएम पद पर नहीं बैठेंगे। उसी ऐलान के तहत आज उन्होंने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है। साथ ही साथ आज AAP विधायक दल की बैठक हुई थी बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी जी को अपना विधानमंडल दल का नेता चुना गया…हमने उपराज्यपाल से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द शपथ की तारीख सुनिश्चित करें जिसके तहत दिल्ली में आगे काम को बढ़ाया जा सके..’