उमेश पाल की हत्या में शामिल अरबाज का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर, हत्या के दिन इस्तेमाल हुई गाड़ी का चालक था अरबाज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को सरे आम अधिवक्ता उमेश पाल की हुई हत्या हुई थी। इस मामले में आज यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। यूपी पुलिस ने आज यानि सोमवार को हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी का एनकाउंटर कर दिया।
ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मीडिया को बताया कि 24 फरवरी की शाम उमेश पाल जो राजू पाल विधायक हत्याकांड के गवाह थे उनकी कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। मामले में कार्रवाई के क्रम में आज प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में मामले में शामिल अरबाज का एनकाउंटर हो गया है।
24 फरवरी की शाम उमेश पाल जो राजू पाल विधायक हत्याकांड के गवाह थे उनकी कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। मामले में कार्रवाई के क्रम में आज प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में मामले में शामिल अरबाज घायल हुआ: प्रशांत कुमार, ADG (कानून-व्यवस्था), लखनऊ, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/utoBF0OTGe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
पुलिस ने बताया कि अरबाज के पास एक पिस्टल मिली। अरबाज पर आरोप है कि घटना के दिन प्रयोग होने वाली गाड़ी का ये चालक था तथा उसने फायरिंग भी की थी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पहले पुलिस और अरबाज की धूमनगंज थाना क्षेत्र में मुठभेड़ जिसमें वह घायल हो गया इसके बाद उपचार के दौरान अरबाज की मृत्यु हो गई।
बता दें कि उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था। मारे गए बदमाश अरबाज को पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है। अरबाज, अतीक अहमद की गाड़ी भी चलाता था। धूमनगंज इलाके में स्थित नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज को ढेर किया गया है। इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है।