Hindi Newsportal

इंजन में खराबी के कारण राहुल गांधी को लौटना पड़ा दिल्ली, ट्वीट किया वीडियो

0 826

2019 लोकसभा चुनाव के चौथे और पांचवे चरण का प्रचार करने जा रहे राहुल गांधी को बीच रास्ते में ही रुकना पड़ा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पटना, बिहार तक की विशेष उड़ान को इंजन की परेशानी के कारण शुक्रवार को दिल्ली की ओर वापस मोड़ना पड़ा.

गांधी द्वारा किए गए ट्वीट के साथ पोस्ट किए गए एक वीडियो में पायलट को छोटे विमान में और राहुल गांधी और अन्य नेताओं को केबिन में बैठे हुए देखा जा सकता है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी,“आज पटना के लिए हमारी उड़ान के दौरान इंजन की खराबी के चलते हम दिल्ली लौटने के लिए मजबूर हैं. समस्तीपुर (बिहार), बालासोर (ओडिशा) और संगमनेर (महाराष्ट) में आज की बैठकें देर से शुरू होंगी. असुविधा के लिए माफी चाहते हैं.”

ALSO READ: चुनाव 2019: पीएम मोदी ने वाराणसी से नामांकन किया दाखिल

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनके विमान में खराबी का मतलब है कि बिहार, ओडिशा और महाराष्ट्र में उनकी चुनावी रैलियों में देरी होगी। उनके ट्वीट के बाद सिविल एविएशन महानिदेशालय ने जांच शुरू कर दी है.

समस्या तब हुई जब राहुल गांधी समस्तीपुर (बिहार), बालासोर (ओडिशा) और संगमनेर (महाराष्ट) में जनसभाओं को संबोधित करने जा रहे थे.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.