आदिपुरुष का ट्रेलर हुआ रिलीज़, भगवन राम के अवतार में एक्टर प्रभास और रावण के रोल में दिखे अभिनेता सैफ अली खान
इस साल की पोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। कई विवादों का सामना कर चुकी इस फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन सब के बीच फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर आज यानी मंगलवार के दिन रिलीज किया है। बता दें कि फिल्म के मेन लीड में बाहुबली फिल्म के प्रसिद्ध एक्टर प्रभास, एक्ट्रेस कीर्ति सेनन, एक्टर सनी सिंह और अभिनेता सैफ अली खान हैं।
गौरतलब है कि फिल्म के निदेश ओम राउत ने कुछ बदलावों के साथ हिंदी और रामायण के दर्शकों को इम्प्रेस करने की पूरी कोशिश की है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत मगल भवन अमंगलहारी के बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ होती है।
इसके बाद एक वॉइस ओवर सुनाई देता है जिसमें भगवान राम की महिमा का बखान किया जाता है। ट्रेलर में सीन्स के बैकग्राउड वीओ में सुनाई देता है यह कहानी है मेरे भगवान श्रीराम की। उनकी जो मानव से भगवान बन गए।
ट्रेलर में अभिनेता प्रभास, भगवान राम के अवतार में नजर आ रहे हैं, वहीं कृति सेनन माता सीता का रोल निभा रही हैं। सैफ अली खान रावण के किरदार में फिट बैठ गए हैं। वहीं सनी सिंह, राम के भाई लक्ष्मण के किरदार में हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है।
यह फिल्म भारत के पवित्र धार्मिक ग्रंथ ‘रामायण’ (Ramayana) पर आधारित एक एनिमेशन फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर काफी इम्प्रेसिव और शानदार है। बैकग्राउंड म्यूजिक से लेकर स्टार्स की एक्टिंग सबकुछ कमाल है। आदिपुरुष’ को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है।