Hindi Newsportal

आज से भारत करेगा जी20 की अध्यक्षता, 50 शहरों में होगी 200 बैठकें

0 497

आज से भारत करेगा जी20 की अध्यक्षता, 50 शहरों में होगी 200 बैठकें

 

इस साल भारत दुनिया के सबसे ताकतवर आर्थिक समूह G-20 की अध्यक्षता करेगा। जिसकी घोषणा पहले ही हो चुकी है। आज यानी 01 दिसंबर को औपचारिक रूप से भारत जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। आज से भारत की अगुवाई में जी-20 शिखर बैठक का आयोजन होगा। इसका शीर्षक है ‘भारत की जी-20 की अध्यक्षता दुनिया में एकता की भावना को बढ़ावा देने की ओर काम करेगी’।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर देश भर में 100 से अधिक स्मारकों पर G20 लोगो को दिखाया जाएगा। इसके लिए विशेष तैयारियां भी गई हैं। अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद जी20 शिखर सम्मेलन तक देश भर के 50 शहरों में 200 से अधिक बैठकों की योजना बनाई गई है। भारत की G-20 अध्यक्षता को उत्सव और अवसर की तरह आयोजित करने के लिए 1-7 दिसंबर तक देश के 100 ऐतिहासिक धरोहर स्थलों को G-20 लोगो की रौशनी के साथ सजाया जाएगा। साथ ही इसके इर्द-गिर्द विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब है कि बीते दिनों इंडोनेशिया के बाली में हुए G-20 शिखर बैठक में प्रतीकात्मक तौर पर इस समूह की अध्यक्षता का प्रतीकात्मक सेशन हैमर (लकड़ी का हथौड़ा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दिया गया था। इस जिम्मेदारी के मिलते ही एक हफ्ते के भीतर G-20 देशों के शेरपाओं की पहली बैठक का आयोजन भी भारत की मेजबानी में हो जाएगा। बता दें कि G-20 का आधिकारिक ट्विटर हैंडल भी भारत के नियंत्रण में आ जाएगा। ध्यान रहे कि G-20 का कोई स्थाई मुख्यालय नहीं है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.