इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने का ऐलान किया है. INLD नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा, “आज आम आदमी की भावना यह है कि 10 साल से इस राज्य को लूटने वाली भाजपा को सत्ता से हटाया जाए और कांग्रेस पार्टी को सत्ता से दूर रखा जाए… हम हरियाणा में अपनी-अपनी राजनीतिक पार्टियां बनाने वाले लोगों को साथ लाएंगे, जो भाजपा और कांग्रेस दोनों के खिलाफ हैं और हम एक ऐसा मोर्चा बनाएंगे, जिसमें लोगों का भरोसा बढ़ेगा और आने वाले समय में इस राज्य में गठबंधन की सरकार बनेगी.”
#WATCH इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने का ऐलान किया है। pic.twitter.com/XRBr1GLMuH
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) July 11, 2024
संयुक्त प्रेसवार्ता में इनलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में इनेला और बसपा का गठबंधन हो गया है. विधानसभा चुनाव में इनेलो 53 सीटों पर तो वहीं बीएसपी 37 सीट पर चुनाव लडेगी. आकाश ने कहा कि इनेलो-बीएसपी की हरियाणा में सरकार बनने पर अभय चौटाला को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और इनेलो बीएसपी का गठबंधन केवल विधानसभा चुनाव ही नहीं, आगे भी सभी छोटे बड़े चुनावों में रहेगा. अभय चौटाला ने बताया कि हम दोनों पार्टियों ने मिलकर एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी बनाया है. यदि हरियाणा में सरकार बनी तो स्नातक तक बच्चों को फ्री शिक्षा दी जाएगी, वो चाहे प्राइवेट स्कूल,कॉलेज और विश्वविद्यालय ही क्यों ना हो.
BSP के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने कहा, “हरियाणा की जनता ने JJP, BJP और कांग्रेस तीनों को वोट डालकर देखा, तीनों ने काफी लंबे समय तक सरकार चलाई है लेकिन लोगों में बहुत आक्रोश है कि उनकी बातें नहीं सुनी गई, उनके लिए काम नहीं किया गया… इन्हीं मुद्दों को लेकर हमें लगता है कि गठबंधन की सरकार यहां बहुत अच्छा निर्णय दे पाएगी… हमें पूरा भरोसा है कि हम न सिर्फ चुनाव लड़ेंगे बल्कि सरकार भी बनाएंगे.”