आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक तरफ़ा प्रेम एक युवती की मौत की वजह बन गया। दरसल यहां एक युवक ने एक युवती को जिंदा इसलिए जला दिया, क्योंकि उसने युवक का प्यार का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। अपने प्रेम के प्रस्ताव का ठुकराना युवक को इतना नागवार गुज़रा कि उसने गुस्से में आग बबूला होकर युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसके बाद घटना में महिला का मौके पर ही तड़प कर मौत हो गई।
युवती पेशे से थी नर्स।
बता दे घटना आंध्र प्रदेश के हनुमानपेट इलाके में घटित हुई है। मृतक पीड़िता पेशे से एक नर्स हैं, जिसे आरोपी पिछले कुछ समय से एक तरफा प्यार करता था। लम्बे इंतज़ार के बाद उसने हनुमानपेट इलाके में सोमवार को अकेला पाकर महिला को प्यार के लिए प्रपोज किया जिसे युवती ने ठुकरा दिया। इस बात से वो इतना नाराज़ हो गया कि उसने पेट्रोल डालकर महिला को ज़िंदा जला डाला।
ये भी पढ़े : बीजेपी ने बिहार चुनाव के पहले लॉन्च किया वीडियो, ‘बिहार में ई बा’ के ज़रिये गिनाई एनडीए सरकार की उपलब्धियां
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती का शव बरामद कर लिया है। फिलहाल आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस दावा कर रही हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।