पेरिस ओलंपिक में वजन ज्यादा होने के कारण फाइनल से बाहर हुई भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है. विनेश ने X पर पोस्ट कर लिखा, “कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई…आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024….”
दरअसल, बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल फाइनल में विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. 29 साल की पहलवान विनेश फोगाट का वजन फाइनल वाले दिन वेट-इन के दौरान तय सीमा से थोड़ा ज्यादा पाया गया, जिसके बाद उन्हें ये नतीजा भुगतना पड़ा.
रिटायरमेंट से पहले विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक की महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ बुधवार को खेल पंचाट (कैस) में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए: सूत्र