Hindi Newsportal

‘अभाव और दबाव से बनी व्यवस्था को बदलने का प्रयास जारी हैं’: PM

0 248

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने CVC के नए शिकायत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल का शुभारंभ किया. साथ ही पीएम ने कार्यक्रम में नैतिकता एवं सदाचार पर पुस्तिकाएं निवारक सतर्कता पहल और केंद्रीय सतर्कता आयोग की समाचार पत्रिका विजआई वाणी का विमोचन किया.

पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, हम बीते 8 वर्षों से अभाव और दबाव से बनी व्यवस्था को बदलने का प्रयास कर रहे हैं, डिमांड और सप्लाई के गैप को भरने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए हमने तीन रास्ते चुने हैं. एक आधुनिक तकनीक का रास्ता है, दूसरा मूल सुविधाओं के सैचुरेशन का लक्ष्य है और तीसरा आत्मनिर्भरता का रास्ता है.

 

आज हम डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता के लिए जो जोर लगा रहे हैं उससे घोटालों का स्कोप भी समाप्त हो गया है. राइफल से लेकर फाइटर जेट्स और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट तक आज भार खुद बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है: PM

 

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.