Hindi Newsportal

धारा 370 पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, जम्मू-कश्मीर का एकतरफा बंटवारा कर राष्ट्रीय एकता नहीं आएगी

File Image
0 1,073

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को कमजोर करने और केंद्र शासित प्रदेश बनाने को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

गांधी ने मंगलवार को इस मसले पर ट्वीट कर लिखा कि केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है, वह संविधान का उल्लंघन है. और इस फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

उन्होंने लिखा,”आप जम्मू-कश्मीर का एकतरफा बंटवारा कर राष्ट्रीय एकता हासिल नहीं कर सकते हैं. यही नहीं जेल के सलाखों के पीछे नेताओं को डालकर आप संविधान की अवहेलना कर रहे हैं. यह देश जमीन के टुकड़ों से नहीं बल्कि लोगों से बना हुआ है. जिस तरह से कार्यपालिका के जरिए शक्तियों का दुरुपयोग किया जा रहा है वो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए घातक है.”

ALSO READ: भारी बारिश से दिल्ली एनसीआर को मिली राहत; पानी से भरी सड़कों पर निकली आह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा और फिर मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को पेश किया था. सोमवार को जब राज्यसभा में ये बिल आया तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया. कांग्रेस की ओर से राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन बताया था.

मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पेश किये जाने के बाद, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी सदन में इस बिल को गैरसंवैधानिक बताया, इस दौरान अमित शाह और उनके बीच सदन में बहस भी हुई.