Hindi Newsportal

इस मशहूर सिंगर ने बसा लिया खुद के नाम का शहर

Singer Akon
0 656

मशहूर सिंगर और म्‍यूजिक कंपोजर एकॉन ने अपने नाम का शहर बसा लिया हैं. उन्होंने इस शहर का नाम “एकॉन सिटी” (Akon City) रखा हैं. यह शहर
पश्चिमी अफ्रीका में सेनेगल देश में हैं.

अफ्रीकन कंट्री सेनेगल के मूल निवासी एकॉन अपने शहर की सारी अधिकारिक औपचारिकता पूरी कर चुके हैं। एकॉन ने सोशल मीडिया पर यह खुशी जा‍हिर की है। सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया कि पश्चिम अफ्रीकी देश में 2,000 एकड़ में “एकॉन सिटी” बनाने का समझौता हो चूका हैं।

बता दे कि इस शहर की अपनी खुद की मुद्रा भी होगी, जो पूरी तरह से डिजिटल करेंसी ‘एकोइन’ (Akoin) पर चलेगा। सेनेगल के मूल निवासी एकॉन की उम्र जब 7 साल थी जब उन्‍हें मुश्किल वक्‍त का सामना करना पड़ा था और अपना जन्‍मस्‍थान छोड़ न्‍यूजर्सी जाना पड़ा था।

2014 में एकॉन लाइटिंग अफ्रीका प्रोजेक्ट के साथ एकॉन ने अपने संगीत करियर से बड़ा कदम उठाया, जिसने अफ्रीका के 15 देशों में बिजली पहुंचाई।

एकॉन ने 2013 में एक इंटरव्‍यू में कहा था कि वह अफ्रीका पर बड़ा प्रभाव डालने वाले हैं। वह चाहते हैं कि वह यहां के लोगों की लाइफस्‍टाइल को स्‍ट्रांग करें और एक यूनाइटेड स्‍टेट्स ऑफ अफ्रीका का गठन कर सकें। इसके अलावा उनकी ख्‍वाहिश है कि उनका खुद का शहर हो।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram