Hindi Newsportal

World no Tobacco day 2022: क्यों मनाया जाता है ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’, जाने क्या है इसका इतिहास

World no tobacco day
0 575

World no Tobacco day 2022: क्यों मनाया जाता है विश्व तंबाकू निषेध दिवस, जाने क्या है इसका इतिहास

प्रति वर्ष आज यानी 31 मई को ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ (World no Tobacco day 2022) मनाया जाता है। 31 मई के इस खास मौके पर तंबाकू के खतरे के बारे में दुनियाभर में जागरूकता फैलाई जाती है। तंबाकू का उपयोग किस तरह से शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, प्रति वर्ष दुनिया भर में लगभग 80 लाख लोगों की तंबाकू के सेवन से मौत हो जाती है।

बता दें मानव लागत के अलावा तंबाकू के सेवन से पर्यावरण भी खराब होता है. तंबाकू की खपत उन कारकों में से एक है, जो माना जाता है कि 2030 तक संयुक्त राष्ट्र द्वारा अपनाए गए सस्टेनेबल डेवलपमेंट एजेंडा को पाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है, जिसका उद्देश्य उस समय तक तंबाकू से संबंधित मौतों को एक तिहाई कम करना है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक तंबाकू संकट और महामारी से होने वाली बीमारियों और मौतों के बढ़ते मामलों को देखते हुए साल 1987 में वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाने का प्रस्ताव WHA40.38 पारित किया।  सभा ने 7 अप्रैल, 1988 को ‘विश्व धूम्रपान निषेध दिवस’ घोषित करने का प्रस्ताव रखा गया। इसके बाद सभा ने अंततः 1988 में इसे पारित किया और 31 मई को प्रति वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का के रूप में जारी किया गया।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.