Hindi Newsportal

World Cup 2019, IND vs ENG Live updates: इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराया

0 752

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का 38वां मैच रविवार को इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जा रहा है.

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में होने वाला यह मुकाबला भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. जहां इंग्लैंड की टीम के लिए अंतिम चार में जगह बनाने के लिए यह मैच जीतना ज़रूरी है, वहीं अगर इंग्लैंड इस मैच में हार जाता है तो वह वर्ल्ड कप से ही बाहर हो जाएगा.

इस मैच में जीत भारतीय टीम को सीधा सेमी फाइनल में पहुंचा देगी. कप्तान विराट  कोहली की आज के मैच  में यही कोशिश रहेगी की शानदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया यह मैच जीत जाए और सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सके.

आज के मैच में भारतीय टीम भगवा जर्सी में अपने अलग अंदाज़ में मैदान पर नज़र आएगी.  इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच के लिए भारतीय टीम में रिषभ पंत को विजय शंकर की जगह शामिल किया गया है. रिषभ पंत का इस वर्ल्ड कप में यह पहला मैच होगा.

वहीं इंग्लैंड की टीम की बात करें तो उसमे दो बदलाव किए गए हैं.  मोइन अली की जगह टीम में लियाम प्लंकेट जबकि जेसन रॉय की भी टीम में वापसी हुई है.

टूर्नामेंट की शुरुआत से ही हमे बुमराह व शमी की शानदार गेंदबाजी देखने को मिल रही है. उम्मीद जताई जा सकती है कि आज के मैच में भी इनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम इंग्लैंड के विकेट निकल पाएगी.

इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

दोनों ही देशों की प्लेयिंग 11 टीम इस प्रकार है:

भारत: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, मो. शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड.