Google Wallet पर मिलेगा Ayushman Health Card का Access,जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘आयुष्मान भारत योजना’ शुरू की थी जिसके तहत बड़ी संख्या में लोग हर साल लाभान्वित होते हैं। दरअसल, इस योजना के अंतर्गत उन लोगों को लाभ मिलता है जो आर्थिक रूप से इतने कमजोर हैं कि किसी बीमारी का इलाज करवाने के लिए सक्षम नहीं हैं। केंद्र सरकार ने ऐसे लोगों को सहायता देने के लिए आयुष्मान कॉर्ड का इस्तेमाल करती है।
क्या होता है आयुष्मान कार्ड?
केंद्रीय सरकार की इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं जिससे वे सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का सालाना इलाज करवा सकते हैं। इस योजना में लाभार्थियों को न केवल सरकारी अस्पतालों बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज मिलता है। योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) दिखाना होता है।
Google वॉलेट पर उपलब्ध होगा आयुष्मान कार्ड
अब इस योजना से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड (ABHA ID) 2025 से Google वॉलेट पर उपलब्ध होंगे। ये आयुष्मान भारत योजना के फायदे डिजिटल तरीके से लोगों के पास पहुंचाने के लिए बनाए गए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) का हिस्सा है। इस मिशन को देखने वाली नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने Google के साथ मिलकर काम किया है। इसके चलते लोगों को इस योजना से जुड़ा हेल्थ कार्ड डिजिटल स्वरूप में Google वॉलेट पर ही उपलब्ध होने लगेगा। इससे इस योजना का फायदा तेजी से लोगों के पास तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
Google का यह डिजिटल वॉलेट यूजर्स के लिए काफी उपयोगी है। इसमें आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को डिजिटली स्टोर कर सकते हैं। एक नए अपडेट के मुताबिक जल्द ही, यूजर को इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड यानी ABHA Card लिंक करने की सुविधा भी मिलने वाली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगले छह महीने के भीतर यह सर्विस भारतीय यूजर्स के लिए जारी हो जाएगी। इसके लिए गूगल ने Eka Care के साथ साझेदारी की है।
Google वॉलेट पर ABHA कार्ड को लिंक करने के फायदे
Google ने बताया कि जिन कामों को करने में पहले 6 महीने लगते थे, अब उन्हें दो हफ्ते में पूरा किया जा सकेगा। ABHA ID कार्ड Google वॉलेट पर उपलब्ध होने से लोग अपने मेडिकल रिकॉर्ड, जैसे कि लैब टेस्ट की रिपोर्ट और दवाइयों की पर्ची, आसानी से देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों के साथ शेयर कर सकेंगे।
अपनी हेल्थ डिटेल्स को सेफ रखने के लिए यूजर्स अपने फोन को फिंगरप्रिंट, पिन या पासकोड से सिक्योर कर सकेंगे। ABHA आईडी कार्ड नंबर आपके हेल्थ रिकॉर्ड को संभाल कर रखता है। यह देश में डिजिटल हेल्थ को बढ़ावा देता है।
Google वॉलेट के ABHA आईडी कार्ड से लिंक होने के बाद 600 मिलियन से ज्यादा ABHA आईडी होल्डर स्मार्टफोन से आसानी से अपने मेडिकल रिकॉर्ड को access कर पाएंगे। ABHA आईडी के Google वॉलेट से लिंक होने के बाद मेडिकल रिकॉर्ड जैसे डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन, लैब रिपोर्ट को देशभर में कहीं भी स्मार्टफोन पर देख पाएंगे।
Google वॉलेट पर ऐसे ऐड होगा ABHA कार्ड
ABHA नंबर को जेनरेट करने के लिए यूजर्स के पास आधार कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक डॉक्यूमेंट चाहिए होता है। आयुष्मान भारत की वेबसाइट या ऐप के जरिए यूजर्स ABHA कार्ड जेनरेट कर पाएंगे। इसके लिए अपना नाम, जन्मतिथि समेत जानकारियां दर्ज करनी होगी। इसके बाद आधार कार्ड से इसे वेरिफाई करना होगा साथ ही पिन, पासवर्ड और पासकोड का इस्तेमाल किया जा सकेगा। ABHA आईडी के लिए हेल्थ इन्फॉर्मेंशन की प्राइवेसी बेहद जरूरी है।
क्या है आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM)
केंद्र सरकार ने अन्य सर्विसेज की तरह ही हेल्थ सर्विसेज को भी पूरी तरह से डिजिटल करने के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) शुरू किया है। इसमें हेल्थ डेटा को स्टोर करने से लेकर जरूरी सुविधाओं को लिंक करना होगा। इस सुविधा के शुरू होने के बाद लोग अपने हेल्थ रिकॉर्ड्स को कहीं से भी कभी भी Access कर सकते हैं। हेल्थ सर्विसेज को लिंक करने के लिए ABHA कार्ड की जरूरत होती है। इसे एक यूनिवर्सल हेल्थ आईडी कार्ड के तौर पर क्रिएट किया जाता है।