West Bengal: पीएम मोदी ने हुगली में जनसभा को किया संबोधित, TMC पर जमकर किया हमला
लोकसभा चुनावों के चौथे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली में हुंकार भरी। यहाँ पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “तीन चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं, कल चौथे चरण का चुनाव होने वाला है। तीन चरणों के चुनाव के बाद मैं विश्वास से कह सकता हूं कि भाजपा और NDA 400 पार करके ही रहेगी। अब 400 पार नारा नहीं है, यह देश के लोगों का संकल्प बन गया है।
#WATCH हुगली, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “तीन चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं, कल चौथे चरण का चुनाव होने वाला है। तीन चरणों के चुनाव के बाद मैं विश्वास से कह सकता हूं कि भाजपा और NDA 400 पार करके ही रहेगी। अब 400 पार नारा… pic.twitter.com/xtS3QqORBM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए TMC सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि, “विकास के लिए भाजपा के प्रयासों के बीच TMC अपने काम में व्यस्त है और उसका काम क्या है? TMC का एक ही काम है- गड़बड़ी और ज़मीन दखल। मोदी कहता है ‘हर घर जल’, और TMC कहती है ‘हर घर बम’… माताओं, बहनों, बेटियों का यहां जीवन मुश्किल है।”
उन्होंने कहा कि , “संदेशखाली में ये क्या कर रहे हैं यह पूरा देश देख रहा है। TMC संदेशखाली में हर हथकंडा इस्तेमाल कर रही है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि TMC का कोई भी अत्याचारी बच नहीं पाएगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “TMC ने बंगाल के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है, TMC ने बंगाल के युवाओं का भविष्य बेच दिया है। TMC ने बंगाल के मां-बाप के सपने बेचे हैं। TMC के पेपर लीक और भर्ती माफिया ने सबको तबाह कर दिया है। इनके बड़े-बड़े नेता व मंत्री जेल में हैं… इनके नेताओं के यहां नोटों के पहाड़ निकले हैं…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “राम मंदिर जबसे बना है तब से इनकी नींद उड़ गई है… इन लोगों ने राम मंदिर का भी बहिष्कार किया… मां, माटी, मानुष की बात करने वाली पार्टी आज वोट बैंक के लिए बंगाल का भी अपमान कर रही है और अपनी विरासत का भी अपमान कर रही है…”