Hindi Newsportal

VIDEO: हिमाचल में भारी बारिश के बीच NDRF जवानों का रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन, उफनती ब्यास नदी पर ऐसे बची शख्‍स की जान

0 481

नई दिल्‍ली: उत्‍तर भारत में जारी भारी बारिश ने तबाही का मंजर बना दिया है. जहां शहरों में जलभराव की स्थिति है तो वहीं पहाड़ों पर बादल फटने से बाढ़ और भूस्खलन से जान पर बन आई है. सड़के और पुल तेज पानी के बहाव में बह गए हैं ऐसे में केंद्र और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बलों के आपातकालीन कर्मचारी राहत और बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

उत्‍तर भारत में पिछले तीन दिनों से जारी भारी बारिश के चलते आम लोगों की मुश्किलें आसमान पर हैं. अब तक इस आपदा में करीब 19 लोगों की जान चली गई है. इस बीच एनडीआरएफ के जवानों का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह जवान अपनी जान की परवाह किए बगैर फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए एक उफनती नदी के ऊपर जिप-लाइनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.

पहाड़ी राज्य के मंडी जिले के नागवेइन गांव के पास ब्यास नदी का यह वीडियो देर रात के एक साहासिक बचाव अभियान को दर्शा रहा है, जहां एक व्यक्ति को केबल को पकड़े हुए देखा जा सकता है, जबकि एनडीआरएफ कर्मी उसे तालियां बजाते हुए ज़िप-लाइन के माध्यम से नदी के पार खींच रहे हैं.

 

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने लोगों से अगले 24 घंटों तक घर के अंदर रहने की अपील की है.