Hindi Newsportal

लखनऊ: कुत्ता टहला रहे युवक की लोगों ने की पिटाई, वायरल हुआ वीडियो

0 25
लखनऊ: कुत्ता टहला रहे युवक की लोगों ने की पिटाई, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक युवक की शर्ट उतार कर उसे पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो को हेमेंद्र त्रिपाठी नाम के एक यूज़र ने एक्स पर शेयर बताया कि यह वीडियो राजधानी लखनऊ के सेक्टर Q का है। जहां “उज्जवल पाठक” नाम के एक युवक को इलाके के कुछ दबंग लोग उसके कपड़े उतारकर उसे बेरहमी से लोहे की पाइप से पीट रहे हैं। पोस्ट में आगे यूजर ने बताया कि युवक अपने कुत्ते को टहलाने आया था तो उसके कुत्ते को पार्क के गेट पर बांध दिया था। पोस्ट में युवक ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर कर यूपी पुलिस से आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की थी। 

इसी वीडियो को लेकर लखनऊ पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है कि वायरल वीडियो मड़ियांव थाना का है। जहां सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले को लेकर मड़ियांव थाना इंस्पेक्टर शिवानन्द मिश्र ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने मीडिया को बताया कि पलटन छावनी निवासी उज्जवल पाठक कुत्ता घुमाने गए थे। तभी कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की। पूछताछ में उज्जवल ने बताया कि मंगलवार को उनके कुत्ते पर स्ट्रीट डॉग ने हमला किया था। जिसके चलते वह डण्डा लेकर बुधवार सुबह कुत्ते को टहलाने गए थे। इस दौरान ही कुत्तों ने दोबारा से हमला किया। जिन्हें भगाने के लिए उज्जवल ने डण्डा चलाया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कुत्तों को भगाते वक्त कुछ युवक उनका वीडियो बना रहे थे। मना करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इंस्पेक्टर के मुताबिक उज्जवल से तहरीर लेकर मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.