AAP विधायक नरेश बालियान को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया
AAP नेता नरेश बालियान को 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट में कहा कि हमें सांठगांठ चलाने में इस्तेमाल किए गए सभी उपकरणों को जब्त करने के लिए उनसे पूछताछ करने की जरूरत है। पुलिस ने कहा कि नरेश बालियान की कपिल सांगवान से बातचीत हो रही थी। बता दें कि बीती रात उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
#WATCH AAP विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से ले जाया गया। उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जबरन वसूली के एक मामले में कल गिरफ्तार किया था। pic.twitter.com/Ov8atmkQZZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2024
नरेश बालियान की गिफ्तारी पर सवाल उठाते हुए AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘उन्होंने हमारे विधायक को गिरफ्तार कर लिया जो गैंगस्टरों का शिकार था। नरेश बालियान ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं लेकिन उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया. बालियान ने डेढ़ साल पहले कपिल सांगवान के खिलाफ़ धमकी और जबरन वसूली की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और कहा कि नंदू गैंग द्वारा मुझे और मुझे जान से मारने की धमकी दी। गैंगस्टर ने बालियान के विदेश में रह रहे बेटे का पता सार्वजनिक कर दिया और परिवार के सदस्यों का ठिकाना भी बता दिया.’
बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बीती रात गिरफ्तार किया था। एक साल पुराने कथित जबरन वसूली के केस में उन्हें पुलिस ने पहले हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में अरेस्ट कर लिया. नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नन्दू के कथित वायरल ऑडियो के मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।