Hindi Newsportal

दिल्ली के मुस्तफाबाद में दर्दनाक हादसा, इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत

71

दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 4 मंजिला इमारत ढहने से 4 लोगों की मौत हो गई वहीं करीब 8 से 10 लोग मलबे में दबे हैं. हादसा का वीडियो कैमरे में कैद हो गया जिसमें साफ दिखाई देता है कि इमारत किस तरह भरभराकर गिर गई. इस हादसे के बाद इलाके में मायूसी छा गई. बचाव दल द्वारा राहत कार्य जारी है.

मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत ढह गई, कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. डॉग स्क्वॉड, NDRF और पुलिस की टीमें मौके पर हैं. बचाव अभियान जारी है. डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा, “हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी… हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और हमें लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना मिली… NDRF, दिल्ली अग्निशमन सेवा लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है…”

मुस्तफाबाद इलाके में इमारत ढहने की घटना पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “यहां दो पुरुष, दो बहुएं, उनके परिवार और किराएदार रहते हैं. सबसे बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं, दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं…अभी हमें कुछ नहीं पता। वे कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं.”

 

वहीं दिल्ली पुलिस के अनुसार बाहर निकाले गए 10 लोगों में से 4 की मृत्यु हो गई है. बचाव अभियान अभी भी जारी है. उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि मलबे में 8 से 10 लोगों के अभी फंसे होने की संभावना है. चार मंजिला बिल्डिंग में 20 के करीब लोग रहते थे. इमारत ढहने की घटना कैमरे में कैद हुई है.

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.