Hindi Newsportal

April 2022: इस महीने बैंकों में 15 छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट

0 507

April 2022: इस महीने बैंकों में 15 छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट

 

एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होने वाली है। लेकिन अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो, तो जल्द निपटा लें, क्योंकि अप्रैल महीने में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे ।

आम जनता का बैंक से जुड़ा आए दिन कोई न कोई काम लगा रहता है. किसी को पैसे निकालने होते हैं, तो किसी को जमा करने होते हैं, इसके अलावा सरकार द्वारा किसानों और मजदूर वर्ग की आर्थिक मदद के लिए चलाई जा रही योजनाओं के पैसे निर्धारित समय पर आते रहते हैं. ऐसे में अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो जल्द कर लें, क्योंकि अप्रैल महीने में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.

 

भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल महीने में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। आरबीआई की अवकाश कैलेंडर में नौ अवकाश सूचीबद्ध हैं इसके साथ ही अप्रैल में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे। जिसके मुताबिक अप्रैल में कुल मिलाकर  15 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में यहाँ चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट।

इस लिस्ट में अलग-अलग राज्यों और शहरों मनाई जाने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं।

 

Day/     दिन Reason / वजह  Place/ जगह 
1 अप्रैल बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग सभी जगह
2 अप्रैल गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा  बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर
3 अप्रैल रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
4 अप्रैल सरिहुल रांची
5 अप्रैल बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन हैदराबाद
9 अप्रैल महीने का दूसरा शनिवार सभी जगह
10 अप्रैल रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
14 अप्रैल डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर
15 अप्रैल गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू जयपुर, जम्मू,श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों पर
16 अप्रैल बोहाग बिहू गुवाहाटी
17 अप्रैल रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
21 अप्रैल गड़िया पूजा अगरतला
23 अप्रैल महीने का चौथा शनिवार सभी जगह
24 अप्रैल रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
29 अप्रैल शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा जम्मू और श्रीनगर