हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई और हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी. संविधान निर्माता बाबा साहेब की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज दलित, पीड़ित, वंचितों की आज दूसरी दीवाली है.
#WATCH हिसार, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई और हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी। pic.twitter.com/UZtQLgFsV3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हिसार से मेरी कितनी ही यादें जुड़ी हुई है. जब भाजपा ने मुझे हरियाणा की जिम्मेदारी दी थी तब यहां अनेक साथियों के साथ मैंने लंबे समय तक मिलकर काम किया था. इन सभी साथियों के परिश्रम ने भाजपा की नींव को हरियाणा में मजबूत किया है. आज मुझे गर्व होता है कि भाजपा विकसित हरियाणा विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रही है”
पीएम मोदी ने कहा कि आज डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती है. उनका जीवन संदेश हमारी 11 साल की सरकार के पीछे प्रेरणा रहा है. हर फैसला और हर योजना बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित है…इसी को ध्यान में रखते हुए आज हिसार से अयोध्या के लिए एक उड़ान को हरी झंडी दिखाई गई है. ये कृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा प्रभु राम की नगरी से सीधे जुड़ गई है. हिसार में कहा कि हरियाणा से, हिसार से मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं. जब भाजपा ने मुझे हरियाणा की जिम्मेदारी दी थी तो यहां अनेक साथियों के साथ मैंने लंबे समय तक मिलकर काम किया है. इन सभी साथियों के परिश्रम ने भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा में नींव को मजबूत किया है.
If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 11 7127 9799 or Click Here
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. यहां पढ़ें पीएम मोदी ने क्या कहा
- “हमें ये भूलना नहीं है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया, जब तक बाबा साहेब जीवित थे कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया. दो-दो बार उन्हें चुनाव हरवाया… कांग्रेस ने उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की. कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को भी हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहा. डॉ अंबेडकर संविधान के संरक्षक थे, लेकिन कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है.”
- “कांग्रेस ने देश में SC, ST और OBC को दूसरे दर्जे का नागरिक माना. जबकि कांग्रेस के नेता स्विमिंग पूल जैसी सुख-सुविधाओं का आनंद लेते थे, गांवों में हर 100 घरों में से केवल 16 घरों में ही पाइप से पानी की सुविधा थी और सबसे ज़्यादा प्रभावित SC, ST और OBC थे…आज जो गली-गली में जाकर भाषण झाड़ रहे हैं वे कम से कम हमारे SC, ST और OBC भाइयों के घर तक पानी तो पहुंचा देते.”
- “हमारी सरकार ने 6-7 साल में 12 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण घरों में नल कनेक्शन दिए हैं. आज गांव के 80 प्रतिशत घरों में नल से जल आता है. बाबा साहेब का आशीर्वाद है, हम हर घर तक नल से जल पहुंचाएंगे. शौचालय के अभाव में भी सबसे बुरी स्थित SC, ST, OBC समाज की ही थी. हमारी सरकार ने 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनवाकर वंचितों को गरिमा का जीवन दिया.”
- “कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति ने मुस्लिम समुदाय को कोई फायदा नहीं पहुंचाया, बल्कि उन्हें नुकसान ही पहुंचाया। कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने का विकल्प चुना. बाकी समाज बेहाल रहा, अशिक्षित रहा, गरीब रहा। कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है…”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.