Hindi Newsportal

एंटरटेनमेंट के धमाके के लिए तैयार!!! October में रीलीज होने जा रही हैं यह फिल्में

0 11

एंटरटेनमेंट का धमाका!!! जी हां अक्टूबर महीना आप सभी को इंटरटेन करने के लिए तैयार है. मूवी और वेब सीरीज लवर्स के लिए अक्टूबर महीने का पहला हफ्ता आपके लिए बहुत सारा मनोरंजन लाने जा रहा है. फेस्टिव सीजन में कई नई फिल्में और शोज ऑनलाइन स्ट्रीम के लिए तैयार हैं. ऐसे में आपको अक्टूबर के महीने में एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ मिलेगा इसलिए आप अपनी वॉचलिस्ट तैयार रखें!

 

तो शुरुआत करते हैं अक्टूबर के पहले हफ्ते सें… तो चलिए जानते हैं कि आखिर पहले हफ्ते में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलने वाला है…

 

The Signature

अनुपम खेर स्टार्र यह फिल्म द सिग्नेचर, मराठी फिलम अनुमति की रीमेक है जो 4 अक्टूबर को ZEE5 पर रिलीज होगी.

 

Goat

साउथ के सुपर स्टार विजय थलापति की फिल्म द ग्रटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) 3 अक्टूबर को NETFLIX पर रिलीज होगी. बता दें कि दर्शकों को विजय की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

 

CTRL

अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म CTRL Netflix पर 4 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. AI की ताकत पर बेस्ड यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ सकती है.

 

Amar Prem Ki Kahani

सन्नी सिंह स्टार्र फिल्म अमर प्रेम की कहानी जियो सिनेमा पर 4 अक्टूबर को रिलीज होगी. यह रोमांटिक कहानी दर्शकों को इमोशनल कर सकती है.

 

अक्टूबर के पहले अफ्ते के बाद अब बताते है कि और कौनसी फिल्में हैं जो होने वाली है रिलीज

 

Jigra

आलिया भट्टा और वेदांग रैना स्टार्र फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का डायरेक्शन वसन बाला ने किया है. फिल्म एक्शन और इमोशन दोनों से भरपूर है.

 

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video

विक्की विद्या का वोह वाला वीडियो… राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टार्र फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म कॉमेडी से भरपूर है. फिल्म का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.