Hindi Newsportal

T20WorldCup2024: 9 विकेट से अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम

0 155

T20WorldCup2024: 9 विकेट से अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली अफगानिस्तान की टीम का बीते बुधवार साउथ अफ्रीका की टीम से सामना हुआ। यहाँ साउथ अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका का यह सेमीफाइनल टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे एकतरफा सेमीफाइनल रहा।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए ब्रायन लारा स्टेडियम पर 12वें ओवर में अफगानिस्तान की पारी 56 रनों पर सिमट गई। यह टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान का सबसे छोटा स्कोर भी है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में टेस्ट प्लेइंग देश का दूसरा सबसे छोटा टोटल है। साउथ अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 9वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर फाइनल में जगह बना ली। जहां उसका सामना भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से 29 जून को होगा।

15 साल पहले इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली टीम ने धुरंधरों को पछाड़ते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। हर कोई इस अंडरडॉग टीम की सफलता का जश्न मना रहा था। राशिद खान की टीम ने ग्रुप राउंड में न्यूजीलैंड तो सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर अफगानिस्तानी गेंदबाज आग उगल रहे थे।

साउथ अफ्रीका का इतिहास चोक करने का रहा। उम्मीद थी कि एक कड़ा सेमीफाइनल खेलने को मिलेगा। अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सेमीफाइनल के सबसे छोटे स्कोर पर आउट हो गई और वर्ल्ड कप इतिहास में साउथ अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में जगह मिल गई।