T20 World Cup 2024: भारत और कनाडा के बीच मुकाबला, बारिश डाल सकती है खलल

T20 World Cup 2024: भारत इस विश्व कप में अपने लीग का चौथा मुकाबला आज कनाडा से फ्लोरिडा में खेलेगी. हालांकि, इस मैच पर भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. लेकिन भारत को इससे कोई नुकसान नहीं है क्योंकि भारत लगातार तीन जीत के साथ पहले ही सुपर आठ के लिए क्वालीफाई कर चुका है. वहीं अगर आज का मुकाबला बारिश के चलते रद्ध होता है तो भी इससे टीम इंडिया के समीकरण पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा.
भारत शनिवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर टी20 विश्व कप 2024 के अपने अंतिम ग्रुप ‘ए’ मैच में कनाडा का सामना करेगा, जहां उसका लक्ष्य लगातार चौथी जीत दर्ज करना होगा. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से फ्लोरिडा में मौसम खराब है। भारी बारिश से वहां बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। ऐसे में मैच खेले जाने के चांस कम हैं.
India Probable XI (भारत संभावित XI)
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
Canada Probable XI (कनाडा संभावित XI)
आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेलीगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन






You made it so easy to understand. Go live with wontumi tv live sports today now — live talk shows and events. works great on mobile and desktop. program schedule, news bulletins. Including today’s schedule, live now. works great on mobile and desktop.