खेल

सुंदर की तूफानी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत, सीरीज़ में लौटी सूर्यकुमार यादव की टीम

रविवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बीच में ऑस्ट्रेलिया ने विकेट लेकर वापसी की। हालांकि वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 49 रन, 23 गेंद) और जितेश शर्मा (नाबाद 22 रन, 13 गेंद) की धमाकेदार पारियों ने टीम इंडिया को जीत दिला दी। भारत ने लक्ष्य 9 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया।

इससे पहले टॉस हारकर भारत ने गेंदबाजी की शुरुआत की। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (3 विकेट, 35 रन) ने शानदार स्पेल डालकर टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने बीच में अच्छी वापसी की। टिम डेविड (74 रन, 38 गेंद) और कप्तान मिच मार्श (11 रन) ने 59 रनों की साझेदारी की, इसके बाद मार्कस स्टोइनिस (64 रन, 39 गेंद) और मैट शॉर्ट (26 रन, 15 गेंद) ने तेजी से रन बनाते हुए टीम का स्कोर 186/6 (20 ओवर) तक पहुंचा दिया।

भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर तेज़ 25 रन बनाए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंदों में 24 रन जोड़कर रनगति बढ़ाई। हालांकि नाथन एलिस (3 विकेट, 36 रन) ने लगातार झटके देकर भारत की स्थिति थोड़ी मुश्किल कर दी। लेकिन जब स्कोर 145/5 (15वें ओवर) पर था, तब वॉशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली — तीन छक्के और चार चौके लगाकर भारत को जीत के करीब पहुंचाया। आखिर में जितेश शर्मा ने चौका लगाकर मैच खत्म किया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि स्टोइनिस और बार्टलेट ने एक-एक विकेट लिया। इस जीत के साथ सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर आ गई है। अब दोनों टीमें अगले मुकाबले में बढ़त हासिल करने के लिए चौथे टी20 मैच में आमने-सामने होंगी।

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button