ताज़ा खबरें

Stock Market : टैरिफ वॉर के बीच भारतीय बाजार में जोरदार उछाल, दुनियाभर से मिल रहे शुभ संकेत

सोमवार को भारतीय बाजार में आई भारी गिरावट के बाद आज, मंगलवार को बाजार ने जोरदार वापसी की है. सुबह की ट्रेडिंग में BSE सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा चढ़ गया और निफ्टी भी 22,400 के पार निकल गया. बाजार में यह तेजी एशियाई बाजारों की रिकवरी और अमेरिकी फ्यूचर्स में मजबूती के चलते आई है.

 

शुरुआती कारोबार में 9:21 बजे सेंसेक्स 1,200.70 अंक (1.64%) की जोरदार तेजी के साथ 74,338.59 पर और निफ्टी 377.00  अंक(1.70%) की शानदार बढ़त के साथ 22,538.60 पर ट्रेड कर रहा था.

 

सोमवार की गिरावट से निवेशकों के करीब 14 लाख करोड़ रुपये डूब गए. कारोबार के दौरान एक समय नुकसान 20 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, हालांकि अंत में थोड़ी रिकवरी हुई. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 14 लाख करोड़ घटकर 389 लाख करोड़ रुपये रह गया.

 

एशियाई बाजारों से मिली राहत

मंगलवार को जापान और ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजारों में अच्छी रिकवरी देखी गई. जापान का Nikkei इंडेक्स करीब 6% चढ़ा जबकि Topix इंडेक्स भी 6% से ज्यादा ऊपर रहा. दक्षिण कोरिया का Kospi भी करीब 2% ऊपर ट्रेड कर रहा था.

हालांकि बाजार ने आज रिकवरी जरूर की है, लेकिन ग्लोबल सेंटिमेंट अब भी कमजोर बना हुआ है. अमेरिका और चीन के बीच रेसिप्रोकल टैरिफ यानी एक-दूसरे पर लगने वाले जवाबी शुल्क ने ट्रेड वॉर का डर बढ़ा दिया है. अगर जल्द हालात नहीं सुधरे, तो बाजार में फिर से उतार-चढ़ाव दिख सकता है.

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button