Shah Rukh Khan Accident: शूटिंग के दौरान चोटिल हुए किंग खान, लॉस एंजेलिस में फिल्म के सेट पर हुआ हादसा
बॉलीवुड के किंग खान और अभिनेता शाहरुख़ खान के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर है। सुपरस्टार शाहरुख़ खान एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से शाहरुख़ अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान यह हादसा हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान उनकी नाक और चेहरे पर चोट आयी है। जिससे उनके नाक से खून बहने लगा, खून को रोकने के लिए शाहरुख की अमेरिका में ही एक माइनर सर्जरी करनी पड़ी है।
शाहरुख लॉस एंजिलिस में अपने प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रहे थे, लेकिन तभी उनकी नाक पर चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. हालांकि चोट ज्यादा गहरी नहीं है। डॉक्टर्स ने उनकी टीम को बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है। खून रोकने के लिए छोटी सी सर्जरी करनी पड़ेगी। शाहरुख अब भारत लौट आए हैं और इस चोट से उबर रहे हैं। बता दें कि शाहरुख या उनकी टीम की तरफ से इस एक्सीडेंट को लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
बताते चलें कि फिल्मी दुनिया में शाहरुख खान के 31 साल के इस लंबे करियर में उन्हें कई बार शूटिंग के दौरान चोट लगी हैं। साल 2009 में उन्हें चोट लगने पर बाएं कंधे की सर्जरी करवानी पड़ी थी। इसके बाद साल 2013 में फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग खत्म हो जाने के बाद उन्होंने 8 सर्जरी करवाई थीं। इसके बाद साल 2017 में रईस की शूटिंग के दौरान उनके घुटने और चेहरे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें माइनर सर्जरी करवानी पड़ी थी।