Hindi Newsportal

SCO Summit 2022 में शामिल होंगे पीएम मोदी, इन नेताओं से हो सकती है मुलाक़ात

फाइल फोटो: पीएम मोदी
0 222

SCO Summit 2022 में शामिल होंगे पीएम मोदी, इन नेताओं से हो सकती है मुलाक़ात

आज पीएम मोदी उज्बेकिस्तान में होने वाले SCO समिट में शामिल होंगे. 15 से 16 सितंबर तक उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। यह सदस्य राज्यों के प्रमुखों की परिषद का 22 वां शिखर सम्मेलन है। आखिरी एससीओ सम्मेलन साल 2019 में बिश्केक में आयोजित किया गया था। कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से यह समिट वर्चुअल ही रूस और ताजिकिस्तान की अध्यक्षता में आयोजित हो रहा था।

बता दें कि यह अस्थिर वैश्विक स्थिति के बीच अहम शिखर सम्मेलन हो सकता है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, शिखर सम्मेलन में एससीओ सदस्य देशों के नेता, पर्यवेक्षक देशों, एससीओ के महासचिव, एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी संरचना (आरएटीएस) के कार्यकारी निदेशक, तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति और अन्य आमंत्रित अतिथि शामिल होंगे।

इन नेताओं से मिलेंगे पीएम मोदी 

यूक्रेन-रूस संघर्ष के बाद पहली बार एक पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ के साथ एक ही मंच पर होंगे। वहीं यूक्रेन के खिलाफ आक्रामक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) भी होंगे।  विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के दौरे की जानकारी देते हुए ने बताया कि सम्मेलन में हिस्सा लेने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी कुछ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।