Hindi Newsportal

SCO Summit: आतंकवाद और अफगानिस्तान के मुद्दे पर खुलकर बोले पीएम मोदी, चीन-पाक पर भी साधा निशाना

0 767

SCO Summit: आतंकवाद और अफगानिस्तान के मुद्दे पर खुलकर बोले पीएम मोदी, चीन-पाक पर भी साधा निशाना

 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार यानी 4 जुलाई को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ स्टेट्स (CHS) के 23वें शिखर सम्मलेन की मेजबानी की। वर्चुअली आयोजित की गई इस बैठक में चीन और रूस समेत एससीओ के सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

 

पीएम मोदी इस दौरान आतंकवाद, अफंगीस्तान तथा चीन और पाकिस्तान के सीमा विवाद से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बोले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस समय विश्व विवाद, तनाव और महामारी से घिरा हुआ है, ऐसे में हमें मिलकर काम करना है। इस दौरान पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर हमला बोला। साथ ही अफगानिस्तान को लेकर सभी सदस्य देशों से मिलकर काम करने की अपील की।

पीएम मोदी ने सम्मलेन के अपने संबोधन कहा कि पिछले 2 दशक में SCO पूरे एशियाई क्षेत्र में शांति, समृद्धि और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है। हमने हमारे प्रयासों को दो मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित किया है, पहला वसुधैव कुटुम्बकम और दूसरा सिक्योर यानि सिक्योरिटी, इकोनॉमिक डेवलपमेंट व अन्य हमारे SCO का विजन है। भारत ने इस दृष्टिकोण के साथ SCO में सहयोग के 5 नए स्तंभ बना हैं। स्टार्ट अप एंड इनोवेशन, ट्रेडिशनल मेडिसिन, यूथ इंपावरमेंट, डिजिटल इंक्लूजन व अन्य।

पीएम मोदी ने कहा कि, आतंकवाद क्षेत्रीय एवं वैश्विक शांति के लिए प्रमुख खतरा बना हुआ है. इस चुनौती से निपटने के लिए निर्णायक कार्रवाई आवश्यक है. आतंकवाद चाहे किसी भी रूप में हो, किसी भी अभिव्यक्ति में हो, हमें इसके विरुद्ध मिलकर लड़ाई करनी होगी. कुछ देश, क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म को अपनी नीतियों के टूल के रूप में इस्तेमाल करते हैं. आतंकवादियों को पनाह देते हैं. SCO को ऐसे देशों की आलोचना में कोई संकोच नहीं करना चाहिए।

पीएम मोदी ने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही उनकी फटकार लगाई और कहा कि कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को अपनी नीतियों के इंस्ट्रूमेंट के रूप में इस्तेमाल करते हैं, SCO को एैसे देशों की आलोचना में कोई संकोच नहीं करना चाहिए। ऐसे गंभीर विषय पर दोहरे मापदंड के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। आतंकवादी वित्तपोषण से निपटने के लिए हमें आपसी सहयोग बढ़ाना चाहिए।

अफगानिस्तान के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान को लेकर भारत की चिंताए और अपेक्षाएं SCO के अधिकांश देशों के समान हैं। हमें अफगानिस्तान के लोगों के कल्याण के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए। अफगान नागरिकों को मानवीय सहायता, एक समावेशी सरकार का गठन, आतंकवाद और ड्रग तस्करी के विरुद्ध लड़ाई तथा महिलाओं-बच्चों व अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सुनिश्चित करना हमारी साझा प्राथमिकता है। भारत और अफगानिस्तान के लोगों के बीच सदियों पुराने मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं।

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.