Hindi Newsportal

SA vs AFG 1st Semi Final: साउथ अफ्रीका के आगे अफगानिस्तान ने टेके घुटने, बैटर से ज्यादा एक्सट्रा से बने रन

0 248

SA vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल चर्चा में है. कारण है साउथ अफ्रीका और अफगान‍िस्तान के बीच हुआ मैच. अफगान‍िस्तान की टीम 11.5 ओवर्स में केवल 56 रन पर ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर्स में 60 रन बनाकर मैच जीत लिया और फाइनल में जगह पक्की कर ली. अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 10 रन से ज्यादा नहीं बना सका.

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुरी तरह से नाकाम अफगान‍िस्तान की बल्लेबाजी क्रम में किसी के नाम 10 से रन नहीं थे. 11.5 ओवर में महज 56 रन पर पूरी टीम सिमट गई. सबसे ज्यादा 10 रन अजमातुल्लाह उमरजई ने बनाए. चर्चा का विषय तो यह है कि अफगानिस्तान के बल्लेबाजों से ज्यादा रन एक्स्ट्रा के आए है जो की है 13 रन. 6 रन बाई से, 6 रन वाइड से और 1 रन लेगबाई से आया.

 

अपने जांबाज प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने वाले अफगानिस्तान टीम का टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया जब दक्षिण अफ्रीका ने अपने पर लगा ‘चोकर्स’ का ठप्पा हटाते हुए उसे नौ विकेट से हराकर पहली बार फाइनल मुकाबले में जगह बनाई. दक्षिण अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप में फाइनल खेलने जा रही है. अब दक्षिण अफ्रीका का सामना शनिवार को फाइनल में भारत या इंग्लैंड से होगा.

 

वहीं इस जीत के बाद एडन मार्क्रम ने फाइनल के बारे में बात करते हुए कहा, यह हमारे लिए एक और कदम है, यह एक ऐसा मौका है जो हमें पहले कभी नहीं मिला, इससे डरने की कोई बात नहीं है. यह जीत बहुत मायने रखती है. हमारी टीम में कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं लेकिन जैसा कि मैंने कहा, ऐसा प्रदर्शन करने के लिए पूरी टीम की ज़रूरत होती है.