नई दिल्ली: रक्षाबंध के त्योहार से पहले भारतीय रेलवे ने आम जनता को सौगात दी. बहुप्रतीक्षित नमोभारत ट्रेन जिसे रैपिडट्रेन भी कहा जाता है, ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के साथ मेरठ दक्षिण और गाजियाबाद के बीच अपना परिचालन शुरू किया.
रक्षाबंधन से पहले भारत के पहले आरआरटीएस के 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर रविवार से कुल 42 किलोमीटर हिस्से पर नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो गया. ट्रेन ने दोपहर करीब 2:00 बजे मेरठ साउथ स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू की और साहिबाबाद स्टेशन तक 42 किमी की दूरी केवल 32 मिनट में तय की.
इस 8 किमी अतिरिक्त खंड के जुड़ने से, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (#RRTS) कॉरिडोर का कुल 42 किमी लंबा हिस्सा अब चालू हो गया है, जो गाजियाबाद के साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण तक 9 स्टेशनों को कवर करता है. इस कॉरिडोर पर साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो आरआरटीएस स्टेशन हैं. अब मेरठ साउथ तक तक कुल नौ स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेन को संचालन शुरू हो गया है. इसमें रविवार से मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन शामिल हुए.
नमो भारत ट्रेनें साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक पूरे सेक्शन पर सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी. साहिबाबाद से मेरठ साउथ रेलवे स्टेशन तक की यात्रा का किराया मानक कोच में यात्रा के लिए 110 रुपये से लेकर प्रीमियम श्रेणी के कोच के लिए 220 रुपये तक है.