Hindi Newsportal

RR vs GT: IPL का 48वां मुकाबला, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात के बीच होगा मुकाबला, जानें प्लेइंग 11

0 251

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 48वां मुकाबला आज शुक्रवार 5 मई को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात के बीच राजस्थान के होमग्राउंड सवाई मानसिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

 

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस अब शुरू हो गई है. दोनों टीम अपने आखिरी मुकाबले हार चुकीं हैं. एक ओर राजस्थान को पिछले मुकाबले में मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं गुजरात को भी पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ हार मिली थी. ऐसे में दोनों टीमें जीत की राह पर लौटना चाहेगी.

 

प्वाइंट टेबल की बात करें तो गुजरात 6 मुकाबले जीत कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है. वहीं राजस्थान 5 मुकाबले जीत करे लिस्ट में चौथे पायदान पर मौजूद है. दोनों ही टीमों ने 9 मुकाबले खेले हैं.

राजस्थान और गुजरात की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स:  जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, एडम ज़म्पा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

 

गुजरात टाइटंस:  रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.