Hindi Newsportal

बिहार बोर्ड: जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, 80 % से भी अधिक छात्र पास

0 389

बिहार बोर्ड: जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, 80 % से भी अधिक छात्र पास

 

बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। बोर्ड ने आज यानी 16 मार्च की दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया। इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा में तीनों स्ट्रीम में कुल 80.15 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। आर्ट्स का पास प्रतिशत 79.53 %,साइंस में 83.7 प्रतिशत और कॉमर्स स्ट्रीम में 90.38 छात्र पास हुए हैं। बिहार बोर्ड ने लगातार चौथी बार सबसे पहले 12वीं के परिणाम घोषित कर इतिहास रचा है।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा में करीब दो लाख 69 हजार छात्र फेल हो गए हैं। परीक्षा में कुल करीब 13 लाख 46 हजार छात्र शामिल हुए थे।

सभी छात्र, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आधिकारिक वेबसाइट – biharboardonline.bihar.gov.in  पर जाकर 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं।

 

 

परिणामों के घोषित होते ही राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पास हुए सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने इंटर पास करने वाली लड़कियों के लिए 25 हजार रुपये की स्कॉलरशिप की भी घोषणा की है।