प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूली छात्रों के साथ मनाया रक्षा बंधन, देखें वीडियो
देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार बड़े उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दीं। इसके अलावा पीएम मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली में स्कूली बच्चों से राखी भी बंधवाई और संवाद किया।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूली छात्रों के साथ रक्षा बंधन मनाया।
(वीडियो सोर्स: डीडी न्यूज) pic.twitter.com/YniUmAGDGa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2024
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, “समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए.”
देश में हर साल भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। रक्षाबंधन शब्द का अर्थ है ‘रक्षा’ और ‘बंधन’, अर्थात भाई अपनी बहन की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेता है और बहन भाई की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती है।
यह पर्व वैदिक पंचांग के अनुसार हर वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा। ऐसी मान्यता है जब भी भद्रा होती है तो इस दौरान राखी बांधना शुभ नहीं होता है। राखी हमेशा भद्राकाल के बीत जाने के बाद ही बांधी जाती है।
रक्षाबंधन के पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी यानी रक्षा सूत्र बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। वहीं, भाई अपनी बहनों को सुरक्षा और मदद प्रदान करने का वचन देते हैं। बदलते वक्त के साथ इसमें गिफ्ट्स देने की परंपरा भी शुरू हो गई है।