Hindi Newsportal

सदन में 23 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन, संसद में विपक्ष के 23 सांसदों को किया था निलंबित

0 556

सदन में 23 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन, संसद में विपक्ष के 23 सांसदों को किया था निलंबित

 

सद के मॉनसून सत्र का आज आठवां दिन है। इस बीच संसद से 23 सांसदों के निलंबन पर विपक्षी सांसदों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल लोकसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश बिड़ला ने पहले सोमवार को कांग्रेस के चार सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया और फिर उसके एक दिन बाद मंगलवार को विपक्ष के 19 सांसदों को राज्यसभा से निलंबित कर दिया।

 

 

बता दें कि मंगलवार को उच्च सदन में कार्यवाही की शुरुआत के साथ ही विपक्षी सांसदों ने महंगाई को लेकर अपना विरोध दर्ज करना शुरू किया। सदन के अंदर नारेबाजी करते हुए विपक्षी सांसद वेल के काफी पास आ गए थे। सभापति की ओर से विपक्षी सांसदों को अपनी सीट पर बैठने का बार-बार आग्रह किया गया। जानकारी के अनुसार, बात न मानने पर सभापति ने विपक्ष के सांसदों के खिलाफ ऐक्शन लिया और एक सप्ताह के लिए सदन की कार्यवाही से उन्हें निलंबित कर दिया।