Hindi Newsportal

NEET 2020 परीक्षा कल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा के लिए ये रखा है ड्रेस कोड, इन नियमों का खासकर रखे ध्यान

File Image
0 434

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET 2020 परीक्षा कल पूरे देश में आयोजित होनी है। बता दे कोरोना वायरस के कारण दो बार स्थगित होने के बाद अब इसका आयोजन हो रहा है. गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET परीक्षा के लिए कुछ ड्रेस कोड (Dress Code) रखे हैं. साथ ही कोरोना कि स्तिथि को देखते हुए इनमें कुछ बदलाव भी किया गया है. पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए हैं।

NEET 2020 परीक्षा के लिए ये है ड्रेस कोड।

  • परीक्षा के दिन चप्पल पहनकर आना होगा. जूते पहनने की अनुमति नहीं है.
  • हील वाली सैंडिल नहीं पहन सकते हैं।
  • महिला अभ्यर्थियों को भी जूते पहनने की अनुमति नहीं।
  • फुल बाजू (Full Sleeves) कपड़े पहनने की अनुमति नहीं।
  • हाफ बाजू (Half Sleeves) और लाईट कपड़े पहनकर जा सकते हैं।
  • कपड़ों में बड़े बटन नहीं होने चाहिए।
  • धार्मिक आधार पर ख़ास कपड़े पहनने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में पहले सूचित करना होगा।
  • सलवार सूट और ट्राउजर महिला अभ्यर्थी पहन सकती हैं।

    File Image
ये भी पढ़े : मुंबई में रिटायर्ड नेवी अफसर की बेटी बैठी धरने पर, कार्टून शेयर करने पर शिवसैनिकों ने पिता से की थी मारपीट

ये ले जाने की अनुमति नहीं।

  • घड़ी, ब्रेसलेट, धूप का चश्मा, अंगूठी, नेकलेस
  • बालों की क्लिप और बड़े रबड़ बैण्ड
  • बड़े बटन के कपड़े, बैज और टी-शर्ट
  • साड़ी (विवाहित और अविवाहित)
  • कैप, कुर्ता और पायजामा

इन बातों का भी रखे ध्यान

अभ्यर्थी को अपना NEET 2020 प्रवेश पत्र साथ में लेकर जाना होगा. इसके अलावा एक खुद के हस्ताक्षर के साथ अंडरटेकिंग (Undertaking) भी देनी होगी. फॉर्म में जो फोटो लगाई थी, वैसी अतिरिक्त फोटो और वैध फोटो परिचय पत्र साथ में लेकर जाना है. साथ ही परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दूरी पर सीटें होंगी और इसका पालन करना होगा.

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram