Hindi Newsportal

NDA की बैठक में विधायक दल का नेता चुने गए नीतीश,राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा भी पेश

Image Credits - JDU Twitter
0 492

बिहार की सियासत के लिए आज का दिन बेहद अहम था। दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम सामने आने के बाद सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई थी और इसी को लेकर आज पटना में मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की अहम बैठक हुई जो ख़त्म हो गई है। इस बैठक बैठक में नीतीश कुमार को एनडीए के नेता के रूप में चुन लिया गया है। मीटिंग के बाद नीतीश कुमार सरकार बाद नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन पहुंचे जहाँ उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया।

इसके साथ ही नीतीश कुमार कल 7वीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।

बैठक में बीजेपी के चुनाव पर्यवेक्षक व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़नवीस मौजूद रहे।

सुशील माेदी ही बनेंगे उपमुख्‍यमंत्री।

बैठक में सुशील मोदी बीजेपी विधानमंडल दल के नेता चुने गए। असके साथ उनका उपमुख्‍यमंत्री बनना तय हो गया है। तारकेश्‍वर प्रसाद बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए। जबकि, बेतिया से बीजेपी विधायक रेणु देवी विधायक दल की उपनेता चुनीं गईं।

कल 11.30 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह।

बिहार में कल 7वीं बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। उनके नाम का औपचारिक ऐलान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। उनके साथ 2 और मंत्री भी शपथ लेंगे। बता दे इसके पहले शुक्रवार को नतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा देते हुए वर्तमान विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram