Hindi Newsportal

NCP की कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा किया नामंजूर, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

0 2,493

मुंबई: प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान पार्टी के वरिष्‍ठ नेता प्रफुल्‍ल पटेल ने जानकारी देते हुए कहा, कि ये जानकारी दी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की कमेटी ने शरद पवार के इस्‍तीफे को नामंजूर कर दिया है.

प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया, देश के नेता शरद पवार जी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था जिसे एक मत से नामंजूर किया जाता है और हम उनसे विनती करते हैं कि वे पद पर कायम रहें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं. हमने ये फैसले लिया है.

 

इस फैसले के बाद मुंबई में NCP पार्टी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मनाते दिखे.

 

प्रफुल्ल पटेल ने बताया, कि शरद पवार जी ने 2 मई को अचानक अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए और नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए पार्टी नेताओं की एक समिति नियुक्त की. आज हमने समिति की बैठक की. मेरे सहित कई नेताओं ने पवार साहब से मुलाकात की और हमने उनसे लगातार अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया क्योंकि इस समय देश और पार्टी को उनकी जरूरत है. न केवल NCP नेताओं बल्कि पार्टी के अन्य नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी उनसे पार्टी प्रमुख बने रहने का अनुरोध किया.

 

उन्होंने आगे कहा, पवार साहब ने हमें बिना बताए फैसला ले लिया. पार्टी कार्यकर्ताओं और नेता की सभी मांगों पर विचार करते हुए हमने आज बैठक की और समिति ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है. समिति सर्वसम्मति से इस इस्तीफे को खारिज करती है और हम उनसे पार्टी अध्यक्ष के पद पर बने रहने का अनुरोध करते हैं.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.