Hindi Newsportal

मध्य प्रदेश के विदिशा में हुआ भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की हुई मौत जबकि 6 हुए घायल

Representational image
0 13
मध्य प्रदेश के विदिशा में हुआ भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की हुई मौत जबकि 6 हुए घायल

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा होगया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा हादसा लटेरी पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह 3 बजकर 52 मिनट पर हुआ है।

बताया जा रहा है कि मरने वाले चारों राजस्थान के झालरवाड़ा के रहने वाले जो वैष्णो देवी दर्शन के बाद बाग्श्वर धाम होते हुए वापस राजस्थान के झालावाड़ लौट रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सभी घायलों का लटेरी के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बता दें कि कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई, जिससे शवों और घायलों को निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना पर सीएम मोहन यादव ने.दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर लिखा कि ‘विदिशा जिला अंतर्गत लटेरी ब्लॉक में बागेश्वर धाम से लौटते समय राजस्थान के झालावाड़ जिले के निवासी 4 लोगो की सड़क दुर्घटना में मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. गंभीर घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है. मैं बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ. मध्यप्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है. पात्रता के अनुसार परिजनों को राज्य शासन द्वारा सहायता राशि दी जाएगी.’

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.