रेप पीड़िता के परिवार से अचानक मिलने हाथरस पहुंचे लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज यानी दिसंबर 12, 2024 को अचानक हाथरस पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथरस के बूलगढ़ी गांव पहुंचे हैं। वह यहाँ रेप पीड़िता के परिवार से मिलने आए हैं। बता दें कि 4 साल पहले एक दलित बेटी की रेप के बाद मौत की घटना ने पूरे देश में सियासी तूफान खड़ा कर दिया था।
#WATCH उत्तर प्रदेश: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2020 की घटना में बलात्कार पीड़िता के परिवार से मुलाकात के बाद हाथरस के बूलगढ़ी गांव से रवाना हुए। pic.twitter.com/3v7RPv7hav
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2024
4 साल पहले यानी कि 14 सितंबर 2020 को एक दलित युवती के साथ दरिंदगी हुई थी। 29 सितंबर को युवती ने सफदरगंज अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में तीन आरोपियों के बरी होने के बाद पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद राहुल आज पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे हैं।