कोलकाता डॉक्टर रेप और हत्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, अदालत ने स्वतः लिया था संज्ञान
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में महिला डॉक्टर से रेप व हत्या के मामले पर आज यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। कोर्ट ने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है। मंगलवार को प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ सुनवाई करेगी। दो वकीलों ने प्रधान न्यायाधीश को पत्र भेजकर मामले पर स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह किया था।
इससे पहले एक अर्जी दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) ने दाखिल की है, जिसमें कोलकाता केस का शीघ्र ट्रायल मांगा गया है। इसके अलावा अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और उन्हें केंद्रीय कंट्रोल रूम से लिंक करने की मांग भी की गई है।
मालूम हो कि 9 अगस्त को 31 साल की रेजिडेंट डॉक्टर अस्पताल में मृत हुई पाई गई थी। हत्या के बाद से ही देश भर में न्याय की मांग को लेकर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. फिलहाल मामले की जांच CBI कर रही है। इस मामले को लेकर देश भर के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है।
गौरतलब है कि 9 अगस्त को सुबह करीब 9 बजे आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। इसके बाद करीब 10:00 बजे टाला थाने की पुलिस मौके पर आई थी। मृत डॉक्टर के शव पर काफी चोट के निशान थे। हालांकि आरंभ में अस्पताल के पदाधिकारियों ने ट्रेनी डॉक्टर की मौत को आत्महत्या करार दिया था, लेकिन बाद में कथित तौर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि ट्रेनी डॉक्टर की रेप करने के बाद हत्या कर दी गयी थी।