Hindi Newsportal

KKR ने RCB के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है मुकाबला

0 1,234
KKR ने RCB के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है मुकाबला

 

आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला आज शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच हो रहा है। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। केकेआर ने मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है, जबकि बेंगलुरु पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरी है।

केकेआर ने अनुकूल रॉय को मौका दिया है। अनुकूल ऑलराउंडर हैं, जो झारखंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अब 7 आईपीएल मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 13 रन बनाए हैं और बॉलिंग में पांच विकेट झटके हैं। इससे पहले अनुकूल मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11- 

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल। इम्पैक्ट सब: महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह।