KGF: Chapter 2: वर्ल्डवाइड सिनेमा में पड़े पर्दे पर सभी रिकॉर्ड तोड़ने के बाद “रॉकी भाई” अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं.
रॉकी भाई इतिहास को तोड़कर और उसे फिर बनाने के लिए यहां इंडस्ट्री में आए हैं. केजीएफ 2 का पहला रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का था. लेकिन अब ओटीटी पर फिल्म की रिलीज ने भी नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. केजीएफ 2 बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है लेकिन ओटीटी पर रिलिज के लिए राशी के भुग्तान का अनुमान लगभग 320 करोड़ रुपये है. इस अनुमान ने ही एक नया रिकॉर्ड बना लिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की स्ट्रीमिंग 27 मई से शुरू होगी. हालांकि निर्माताओं ने अभी तक ओटीटी स्ट्रीमिंग की तारीख की पुष्टि नहीं की है.
केजीएफ को रिलीज हुए 21 दिन हो चुके हैं. इन दिनों में केजीएफ 2 ने वर्ल्डवाइड 1054.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं केवल हिंदी में यह आंकड़ा 373.30 करोड़ रुपये का है. KGF: Chapter 2 ने देशभर में अब तक 752.9 करोड़ की कमाई की है. फिलहाल बिजनेस करने का ये सिलसिला जारी है.