अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक और आतंकवादी को मार गिराया, अबतक कुल तीन आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है.
कश्मीर जोनल पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी, 01 और आतंकवादी का मार दिया गया है अबतक कुल 3 आतंकी मारे गए हैं. आतंकवादियों की खोज और पहचान अभी बाकी है. @JmuKmrPolice
#AnantnagEncounterUpdate: 01 more #terrorist killed (Total 03). Retrieval and identification of the killed #terrorists yet to be done. Further details shall follow.@JmuKmrPolice https://t.co/TxqgBTaGDD
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 6, 2022
पहलगाम में बटकूट के पूर्व श्रीचंद टॉप (वन क्षेत्र) में अब भी मुठभेड़ जारी है.
(विवरण प्रतीक्षित)