Hindi Newsportal

जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को लेकर हुआ बवाल, यहाँ जानें क्या है वजह

0 10
जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को लेकर हुआ बवाल, यहाँ जानें क्या है वजह

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 की बहाली के प्रस्ताव को लेकर हंगामा हुआ। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने प्रस्ताव पारित करने की मांग की थी, विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई थी। जम्मू कश्मीर विधानसभा में सदन की कार्यकवाही के दौरान बुधवर को धारा 370 के मसले पर फिर हंगामा मच गया। इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा वापस देने की मांग वाला प्रस्ताव सदन में पेश करने पर जोर दिया।

जम्मू कश्मीर विधानसभा में सदन की कार्यकवाही के दौरान बुधवर को धारा 370 के मसले पर फिर हंगामा मच गया। इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा वापस देने की मांग वाला प्रस्ताव सदन में पेश करने पर जोर दिया, जिसका बीजेपी के विधायकों ने विरोध किया था। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच में जोरदार बहस हुई।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा द्वारा अनुच्छेद 370 की बहाली पर प्रस्ताव पारित किए जाने पर जम्मू-कश्मीर भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा, “भाजपा नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के इस एजेंडे को कभी स्वीकार नहीं करेगी। भाजपा अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर में कभी वापस नहीं आने देगी। यह स्पष्ट है कि अनुच्छेद 370 इतिहास बन चुका है और यह कभी वापस नहीं आ सकता…”

नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों के रुख से नाराज बीजेपी विधायकों ने प्रस्ताव की प्रतियां सदन में फाड़ कर हवा में फेंक दी। दूसरी तरफ एनसी, पीडीपी और कांग्रेस अवामी इत्तेहाद पार्टी पीपल्स कांफ्रेंस के विधायक बिल के समर्थन में हैं।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार (4 नवंबर 2024) को पीडीपी विधायक वहीद पारा ने धारा 370 को समाप्त करने के खिलाफ एक प्रस्ताव सदन में पेश किया था। विधायक वहीद पारा ने यह प्रस्ताव नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और सात बार के विधायक अब्दुल रहीम राथर को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की विधानसभा का पहला अध्यक्ष चुने जाने के तुरंत बाद यह प्रस्ताव पेश किया था। पीडीपी विधायक ने अपने प्रस्ताव में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा फिर से बहाल करने की मांग है। इस बात को लेकर कल भी हंगामा हुआ था।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.